इनवर्टर को कैसे रख सकते सालो-साल तक सुरछित(You can keep inverters like this for years and years)

sbse uper

इनवर्टर को कैसे रख सकते सालो-साल तक सुरछित(You can keep inverters like this for years and years)

 

आज के समय मे शहरो से लेकर गावों तक के घरो मे लोगो को इनवर्टर का इस्तेमाल करते हुऐ देखा गया है .इसका उपयोग सर्दियो मे कम लेकिन गर्मियो मे ज्यादा इस्तेमाल होता है एक तरह से माने तो इसकी जरुरत सालो साल तक रहती है जब बिजली चली जाए तो हमे अंधेरे मे परेशानी होने लगती है हम  अंधेरे को दुर करने के लिए इसका उपयोग करते है इसलिए इसकी मांग काफी बढती जा रही है।अगर आप के घर इनवर्टर है तो हम इस पोस्ट के माध्यम से बताऐंगे कि कैसे इसका रखरखाव करे ताकि यह लंबे समय तक चलता रहे।


इनवर्टर रखने की जगह पर विशेष ध्यान दे
हर समान को रखने का एक उचित स्थान होता है
इनवर्टर एक फैनयुक्त मशीन है इसलिए इसे दिवार से चिपकाकर मत रखे क्योकि दिवाल के पास सीलन हो सकती है जो बैटरी को प्रभावित कर सकता है
इसलिए इसे कही हवादार वाले स्थान पर रखना चाहिए।


इनवर्टर पर ज्यादा लोड ना पड़ने दे
हमे इसके द्वारा जलाये गये पंखे बल्ब पर विशेष ध्यान देना होगा क्योकि हम अक्सर बल्ब व पंखे एक साथ खुले छोड़ देते है जिससे इस पर ज्यादा लोड पड़ता है जिससे इसका बिगड़ने का अधिक चांस रहता है .हमे जरुरत के अनुसार लाईट व पंखे को जलाना चाहिए जिससे आपकी बिजली की भी बचत होगी और आप का इनवर्टर जल्दी खराब नही होगा।


समय-समय पर बैटरी का देखभाल करे 

जितना इनवर्टर उपयोगी है उतना बैटरी भी या साफ शब्दो मे कहे तो बैटरी इनवर्टर का अहम हिस्सा होती है इसका समय पर सफाई करनी चाहिए तथा दो-तीन महीने मे इसका पानी लेवल(एसिड) चेक करते रहे ।अगर पानी कम है तो बैटरी खराब हो सकती है अत: इसमे सावधानी से पानी डाले. इसमे पानी डालते समय हाथो मे दास्ताने पहन ले ताकि एसिड पानी को डालते समय अगर आप के हाथ पर भी गिर जाए तो इससे कोई दिक्कत उत्पन्न ना हो।


ध्यान योग्य बातें
‌नियमित समय पर इसका एसिड स्तर चेक करते रहे।
‌इन्वर्टर की सफाई करते वक्त विशेष ध्यान रहे कि इसकी बिजली का कनेक्सन निकाल दे।
‌कभी भी बैटरी की सफायी के लिए पानी का उपयोग ना करे।
‌नियमित समय पर इसके तारो को चेक करते रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close